जमशेदपुर, जून 26 -- सीआईएससीई योगा ज़ोनल मीट के दूसरे दिन लोयोला स्कूल टेल्को में प्रतिभागियों में ग़ज़ब का उत्साह दिखा।दूसरे दिन इसमें जमशेदपुर के 18 विद्यालयों से लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के पहले दिन 25 जून को बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, अब गुरुवार को मंच बालकों के नाम रहा, जिन्होंने अपनी अद्भुत शक्ति, एकाग्रता और संतुलन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान निर्णायक मंडल में मलॉय कुमार डे (सचिव - पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन खेल संघ और संयुक्त सचिव - झारखंड राज्य योगासन खेल संघ) और प्रज्ञा परमिता चक्रवर्ती (राष्ट्रीय स्तर की निर्णायक एवं जिला संघ की संयुक्त सचिव) शामिल थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से स्कूल की प्रधानाचार्या चरणजीत ओसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा, समन्वयक रेशमा रोड्रिग्स और ज...