सिमडेगा, फरवरी 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हॉली स्‍पीरिट इंग्लिश मीडियम स्‍कूल सामटोली को सीआईएससीई बोर्ड से मान्‍यता मिल गया है। सीआईएससीई बोर्ड से मान्‍यता मिलने पर स्‍कूल परिवार में हर्ष है। सीआईएससीई बोर्ड से मान्‍यता मिलने की खुशी में स्‍कूल में 21 फरवरी को भव्‍य रुप से कार्यक्रम का आयोजन कर उत्‍साह मनाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरु कर दी गई है। मंगलवार को स्‍कूल के बच्‍चों ने कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे रहे। बच्‍चों को तैयारी को लेकर स्‍कूल के एचएम फा शैलेश केरकेट्टा मार्गदर्शन देते हुए नजर आए। फा शैलेश ने मान्‍यता मिलने पर हर्ष व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि सीआईएससीई बोर्ड से स्‍कूल को मान्‍यता मिलना न सिर्फ स्‍कूल के लिए बल्कि जिले के लिए भी हर्ष की बात है। यह उपलब्धि न सिर्फ स्‍कूल परिवार बल्कि संपूर्ण जिलेवासियों के सहयोग स...