नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को घोषित किया। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 99.09 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। वहीं, कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 99.02 फीसदी रहा। यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ परिणाम है। इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा। इस वर्ष आईसीएसई में 2,52,557 विद्यार्थियों परीक्षा दी थी। आईएससी परीक्षा में 99,551 विद्यार्थी शामिल हुए थे। सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी और सचिव डॉ. जोसेफ इमैनुएल ने कहा कि बीते वर्ष की तरह इस बार भी किसी भी टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की गई है। इसके पीछे की वजह छात्रों में अंकों की प्रतिस्पर्धा को रोकना है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम शिक्षकों व विद्...