नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) बोर्ड की वेबसाइट से कक्षा 12वीं के अंकपत्र का वेरिफिकेशन मुश्किल हो गया है। अभिभावक लगातार इसे लेकर परेशानी झेल रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है। एक अभिभावक ने बताया कि मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हो रहा है। वेबसाइट पर दी गई प्रक्रिया का पालन करने पर भी दिक्कतें आ रही हैं। इस पर अकाउंट बनाकर लॉग इन करने के बाद इसमें मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी जनरेट करने में समस्या आ रही है। अभिभावकों ने बताया कि वेरिफिकेशन के दौरान वेबसाइट बार-बार हैंग हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...