सिमडेगा, जनवरी 29 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दिल्‍ली से पहुंची सीआईएससीई बोर्ड की इंस्‍पेक्‍टर लिपिका घोष ने कहा कि झारखंड की आदिवासी संस्कृति अदभूत है। आज यहां की संस्‍कृति की झलक देखकर मन खुशी से गदगद हो गया। सीआईएससीई बोर्ड से मान्‍यता मिलने से आने वाले दिनों में होली स्‍पीरिट इंग्लिश मीडियम स्‍कूल विश्‍व पटल पर उभर कर सामने आएगा। आने वाले दिनों में यहां के बच्‍चे शिक्षा के क्षेत्र में देश दुनिया में अपनी अलग पहचान स्‍थापित करेंगे। यहां के बच्‍चों में सीखने की ललक गजब की है। इंस्‍पेक्‍टर लिपिका घोष बुधवार को होली स्‍पीरिट इंग्लिश मीडियम स्‍कूल सामटोली में संबोधित कर रही थी। लिपिका घोष बुधवार को सीआईएससीई बोर्ड के मान्‍यता हेतु फाईनल निरीक्षण करने होली स्‍पीरिट इंग्लिश मीडियम स्‍कूल पहुंची थी। लिपिका घोष का स्‍कूल के एचएम फा शैलेश केरकेट्टा...