एटा, फरवरी 14 -- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा जनपद के एकमात्र परीक्षा केन्द्र बीपीएस पब्लिक स्कूल में शुरू हो गई। शुक्रवार को परीक्षा केन्द्र पर आईएससी यानी कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई गई। बीपीएस पब्लिक स्कूल चेयरमैन डा. अशोक यादव ने बताया कि शुक्रवार को जनपद के एकमात्र सीआईएससीई से मान्यता प्राप्त बीपीएस विद्यालय में परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा से पूर्व प्रधानाचार्य जिम थॉमस और शिक्षकों ने सघन चेकिंग कर परीक्षार्थियों को आशीर्वाद देकर कक्षों में प्रवेश कराया गया। जहां पर कक्ष निरीक्षकों, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आईएससी यानी कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्न कराई गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा में 135 परीक्षार्थी पंजीकृत ने प्रतिभाग किया। कोई भी परीक्षार्थ...