हापुड़, मई 1 -- हापुड़। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने बुधवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। हापुड़ जिले में 10वीं में प्रत्यक्ष सिंघल ने 97.80 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में कनिष्क तोमर 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने। दोनों कक्षाओं में दूसरे एवं तीसरे स्थान पर भी पिलखुवा के छात्र रहे। हापुड़ जनपद में हाईस्कूल में गढ़मुक्तेश्वर के क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के छात्र प्रत्यक्ष सिंघल ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। पिलखुवा के सेंट जेवियर्स स्कूल से यतिका कंसल और युवराज सिंह ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप् से जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि इसी स्कूल की जुनैरा नदीम ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट ...