लखनऊ, फरवरी 13 -- -पहले दिन सिर्फ तीन केन्द्रों पर हुई परीक्षा लखनऊ। कार्यालय संवादददाता बोर्ड परीक्षाओं का बिगुल गुरुवार को बज गया। सबसे पहले काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के अन्तर्गत आईएससी (12 वीं) की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन गुरुवार को इनवायमेंटल साइंस की परीक्षा सिर्फ तीन परीक्षा केन्द्रों के बच्चों ने दी। शुक्रवार को सभी केन्द्रों पर इंग्लिश का पेपर है। आईएससी की सिटी कोर्डिनेटर माला मेहरा के मुताबिक आईएससी 12वीं के लखनऊ में 79 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को स्कॉलर्स होम, लॉ मार्टिनियर ब्वॉयज और मार्डन इंडियन स्कूल में एनवायरमेंटल साइंस की परीक्षा दी। सभी विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व शिक्षकों ने आत्मविश्ववास बढ़ाकर परीक्षा हॉल के अन्दर भेजा। आईएससी की परीक्षा ...