चंदौली, मई 1 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआईएससीई) बोर्ड के दसवीं (आईसीएसई) और बारहवीं (आईएससी) का रिजल्ट बुधवार को घोषित कर दिया गया। जिले में संचालित विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रति रहा। सेंट मेरी स्कूल हिनौली के छात्र प्रांजल कुमार ने दसवीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक के साथ जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इंटर में इसी स्कूल की कला वर्ग में वैष्णवी सिंह और खुशी कुमारी ने 95.50 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से टॉपर रहीं। इस बार जिले में संचालित चार स्कूलों सेंट मेरी स्कूल हिनौली, सेंट जांस कटसिला, सेंट जोसेफ सिरसी और स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल धानापुर को केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर कुल दसवीं और बाहरवीं में 448 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी स्कूलों का परिण...