रांची, अक्टूबर 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। विद्यार्थियों में सोचने, समझने और समस्याओं को हल करने की क्षमता विकसित करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने एक नई पहल की है। इसके तहत, बच्चों ने अपनी पिछली कक्षा में क्या पढ़ा है और सिलेबस को कितना समझा है, इसका आकलन किया जाएगा। फिलहाल, यह आकलन परीक्षा कक्षा 3, कक्षा 6 और कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए होगी। यह परीक्षा उनकी पिछली कक्षा के पाठ्यक्रम के साथ-साथ वर्तमान पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जाएगी। यह पूरी पहल 'प्रोजेक्ट शाइन' (स्टूडेंट्स हॉलिस्टिक इंसाइट एंड नर्चरिंग इवेल्यूशन) के तहत शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत संत जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। अब दूस...