मेरठ, अक्टूबर 9 -- कंकरखेड़ा स्थित सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में बुधवार को सीआईएससीई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विशाल गुप्ता ने किया। गणमान्य अतिथि बास्केटबॉल रीजनल कोऑर्डिनेटर डेविड शीरिल, तक्षशिला स्कूल के प्रबंधक ओमपाल सिंह, फादर सहायदास, फादर थॉमसन थॉमस, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. गुलाब सिंह ने भी टूर्नामेंट में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की। आयोजन सचिव संदीप कुमार ने बताया कि अंडर 14 आयु वर्ग मे पहला मैच उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच नॉर्थ इंडिया और तमिलनाडु के बीच हुआ जिसमें तमिलनाडु पुडुचेरी ने जीत हासिल की। तीसरा मैच बिहार-झारखंड तथा पश्चिम बंगाल के बीच में हुआ, जिसमें बिहार-झारखंड की टी...