जमशेदपुर, जुलाई 30 -- सीआईएससीई जोनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 29 जुलाई 2025 को केपीएस मानगो में आयोजित किया गया। लोयोला स्कूल, टेल्को के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में कई पदक जीते। इस जोनल स्तर की प्रतियोगिता में लगभग 12 स्कूलों ने भाग लिया।लोयोला स्कूल टेल्को परिवार की ओर से सभी विजेताओं को उनकी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के लिए बधाई दी गई। आपकी उपलब्धियों ने हम सब को गौरवान्वित किया है। लोयोला स्कूल, टेल्को के पदक विजेता: स्वर्ण पदक निशु उराँव - बालिका अंडर-14 कौशिकी कुमारी - बालिका अंडर-14 शान मुर्मू - बालक अंडर-14 सम्भावी मिश्रा - बालिका अंडर-17 रजत पदक अंशिका कुमारी - बालिका अंडर-14 प्रत्यष्का - बालिका अंडर-14 इमोन मित्रा - बालक अंडर-14 आयुष कुमार राय - बालक अंडर-17 कांस्य पदक संदीप गोराई - बालक अंडर-17

हिं...