जमशेदपुर, अगस्त 1 -- मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की मेजबानी में गुरुवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआईएससीई क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभाशाली युवा तैराकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जलक्रीड़ा में हुनर का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जुस्को स्कूल, साउथ पार्क की प्रधानाचार्या मिली सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वे प्रख्यात शिक्षाविद् और खेल प्रेमी हैं, जिनके नेतृत्व में उनके विद्यालय को नेशनल ग्रीन स्कूल अवार्ड और ब्रिटिश काउंसिल आईएसए अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित सम्मान मिले हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वरिष्ठ खेल प्रशासक फिरोज खान शामिल हुए, जो भारतीय हैंडबॉल टीम के कोच भी रह चुके हैं और देश में खेल संस्कृति को आगे बढ़ाने...