रांची, नवम्बर 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने कक्षा 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं (आईएससी) बोर्ड परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगी। वहीं, 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 30 मार्च तक संचालित की जाएगी। विद्यार्थी अब आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org से डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। रांची जोन में 10वीं तक के संचालित 20 स्कूल हैं। वहीं, 12वीं कक्षा की पढ़ाई 10 स्कूलों में होती है। सीआईएससीई 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी - इंग्लिश पेपर-1 20 फरवरी - लिट्रेचर इन इंग्लिश पेपर-2 26 फरवरी - हिंदी 02 मार्च - मैथेमेटिक्स 09 मार्च - फिजिक्स 11 मार्च - केमेस्ट्री 13 मार्च - बॉयोलॉजी 16 मार्च - हिस्ट्री एंड सिविक्स 18 मार्च - जियोग्राफी पेपर-...