भागलपुर, फरवरी 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के 10 केंद्रों पर इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीआईएससीई) बोर्ड के 10वीं के परीक्षार्थियों की मंगलवार से परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक अंग्रेजी पेपर-1 की परीक्षा हुई। वहीं अब 21 फरवरी को अंग्रेजी पेपर-2 की परीक्षा होगी। शहर के सेंट जोसेफ स्कूल, माउंट असीसी स्कूल, माउंट कार्मेल स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल, होली फैमिली स्कूल, एलडी डॉन बॉस्को स्कूल व सेंट पॉल स्कूल जबकि कहलगांव के तीन केंद्रों पर भी परीक्षा का आयोजन हो रहा है। परीक्षा में करीब पांच हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...