बुलंदशहर, मई 1 -- बुलंदशहर। सीआईएससीई (काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस) ने बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिले में सीआईएससीई बोर्ड का मात्र एक स्कूल जहांगीराबाद में वी सेंट जोसफ है। प्रत्येक वर्षों की भांति इस बार भी स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। दोनों कक्षाओं के सभी 209 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। प्रधानाचार्य फादर डैनी ने बताया कि हाईस्कूल में वर्णिका गुप्ता ने 400 में से 487 अंकों के साथ 97.4 फीसदी अंक लाकर जिले में टॉप किया है। नंदिनी वाष्र्णेय ने 400 में से 484 अंकों के साथ 96.8 फीसदी लाकर जिले में दूसरा और नवांश भारद्वाज ने 400 में से 483 अंकों के साथ 96.6 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 123 छात्र थे। इनमें 49...