एटा, अप्रैल 30 -- सीआईएससीई की आईसीएसई (10वीं), आईएससी (12वीं) परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित हो गया। बोर्ड से संचालित जनपद के एकमात्र विद्यालय बीपीएस पब्लिक स्कूल के चिराग ने आईसीएसई में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर बने है। वहीं आईएससी में अभिषेक 98 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉपर बने हैं। बुधवार को स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं को स्कूल निदेशक डा. अशोक यादव, प्रधानाचार्य जिम थॉमस शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी है। स्कूल चेयरमैन डा. अशोक यादव ने बताया कि आईसीएसई में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर चिराग टॉपर बने है। इसके अलावा 91 प्रतिशत अंक हासिल कर उदय यादव दूसरे, 90 प्रतिशत अंक हासिल कर पीयूष रंजन एवं आयुष कुमार तीसरे स्थान पर रहे है। इसके अलावा मेधावियों में अंशिका धनगर ने 88 प्रतिशत, श्वेता सिंह, अखिल चौहान ने 86 प्रतिशत, हर...