बोकारो, दिसम्बर 6 -- सीआईएसएफ सीटीपीएस अधिकारियों व जवानों का मॉक ड्रिल चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ इकाई सीटीपीएस चंद्रपुरा के अधिकारियों और जवानों ने महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी बचाव एवं राहत कार्यों के लिए बल सदस्यों को तैयार करना था। इस दौरान इकाई प्रभारी बहरुल इस्लाम लश्कर ने बल सदस्यों को संबोधित किया। बताया कि हाल ही में 15 नवंबर को सीआईएसएफ की छह आरटीसी में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ है। इस परेड के बाद लगभग 12,000 नए कांस्टेबल सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) पूरा करके देश की विभिन्न इकाइयों में कर्तव्य निर्वहन हेतु भेजे गए हैं। लश्कर ने आगे जानकारी दी कि इन नए रंगरूटों में से 12 नए बल सदस्य इकाई सीटीपीएस चंद्रपुरा में भी अपनी सेवा...