गया, मार्च 6 -- सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने अपने 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक साइक्लोथॉन की शुरुआत की है, जिसमें 125 साइकिल चालक 6 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इसमें गया के भी कई जवान शामिल होंगे। इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य तटीय क्षेत्रों में राष्ट्रीय सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को सुरक्षा बलों के प्रयासों से अवगत कराना है। यह साइकिल रैली 25 दिनों में 11 केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी, और इसके अंतर्गत बंगाल से कन्याकुमारी तक की यात्रा की जाएगी। इस साइक्लोथॉन में 14 महिला बल भी शामिल हैं, जो सीआईएसएफ के विभिन्न अंगों से हैं और इस रैली का हिस्सा बनकर महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही हैं। गया एयरपोर्ट पर तैनात डिप्टी कमांडेंट सर्वेश सिंह ने बताया कि यह यात्रा तटीय...