बलरामपुर, जनवरी 16 -- बलरामपुर,संवाददाता। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित निःशुल्क कोचिंग से जनपद के युवाओं ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसएससी जीडी परीक्षा में चयनित होकर कई अभ्यर्थियों ने केंद्रीय सशस्त्र बलों में जगह बनाई है, जिससे जिले में खुशी का माहौल है। अभ्युदय कोचिंग से अध्ययन कर सुरेंद्र कुमार यादव (ग्राम बेला), प्रमोद कुमार पांडेय (ग्राम अहिरनपुरवा, गनेशपुर) और अजय कुमार मिश्रा (निवासी बैजपुर) ने भी सफलता प्राप्त की है। इसके अलावा प्रशांत ओझा (पीलीभीत), अमन उपाध्याय (बैजपुर), सुजीत उपाध्याय (शेखरपुर), अंकित शुक्ला (मथुरा) और विद्या भूषण मिश्रा (शेखरपुर) का चयन एसएससी जीडी के माध्यम से सीआईएसएफ में हुआ है। वहीं, बसंत लाल (निवासी बेलीबेला) का चयन एसएससी जीडी के जरिए सीआरपीएफ में हुआ है। सीडीओ हिमांशु गुप्ता ने चयनित अभ्यर्...