धनबाद, दिसम्बर 20 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ शुक्रवार को जयरामपुर कोलियरी बी आर कम्पनी के समीप आउटसोर्सिंग परियोजना में छापामारी कर 15 टन कोयला जप्त किया । छापामारी होते ही कोयला चोरों में हड़कंप मच गया। टीम ने जप्त कोयला प्रबंधन को सौंप दिया है। बताते हैं कि जयरामपुर लोदना क्षेत्र में कोयला चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है।सीआईएसएफ की छापामारी के बाद भी चोरी में कोई कमी नहीं आ रही है दिनदहाड़े महिला, पुरुष,बच्चे आउटसोर्सिंग परियोजना में घुंस जाते हैं और दिन भर कोयला चोरी करते है। जयरामपुर के अलावे लोदना, जीनागोरा, सेठ कोठी ,गुड गुड़िया, लक्ष्मी कोलियरी सुरूंगा, पहाड़ी गोड़ा,लोदना आदि क्षेत्रों में धड़ल्ले से कोयला चोरी हो रही है। सुरूंगा और पहाड़ी गोड़ा अवैध उत्खनन स्थल बन गया है। यहां से भारी मात्रा में कोयला ...