बोकारो, नवम्बर 13 -- करगली, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ यूनिट सीसीएल करगली के कमांडेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी का तबादला महानिदेशक सीआईएसएफ द्वारा स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप नोएडा (एसएसजी) में किया गया है। कमांडेंट चौधरी देश के अतिविशिष्ठ व्यक्तियों की जिन्हें एक्स, वाई व जेड़ प्लस सहित अन्य सुरक्षा की जिम्मा सभांलेंगे। अपने अल्प कार्यकाल छह माह के दौरान चौधरी ने क्षेत्र में कोयला चोरी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित कर अपने नेतृत्व की अमिट छाप छोड़ी। वे यहां ईमानदारी की मिशाल, दबंग छवि एवं सिंघम नाम से मशहूर थे। वहीं एनके एंड पीपरवार के कमांडेंट कमलेश चौधरी करगली का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। चौधरी ने कमांडेंट कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि उनके नेतृत्व में चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान, रात्रि गश्त, स्पेशल रेड टीम और रूटीन छापामारी से वर्ष 2025 म...