बोकारो, अक्टूबर 9 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ सीटीपीएस चंद्रपुरा यूनिट में आपातकालीन प्रतिक्रिया अभ्यास किया गया। जिसमें बल सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान इकाई प्रभारी/उप समादेष्टा बहरुल इस्लाम लश्कर ने अधिकारियों व जवानों को बताया कि सीआईएसएफ ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बड़े सुधार किए हैं ताकि बल को तकनीकी-दक्ष, युद्ध-सक्षम और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। अब सभी कर्मियों को आग, आपदा और चिकित्सा आपात स्थितियों में प्रथम प्रतिक्रिया देने की ट्रेनिंग दी जाएगी। भर्ती प्रशिक्षण के दौरान ही हवाई अड्डा स्क्रीनिंग की पात्रता भी दी जाएगी। बल में 2 हजार प्रशिक्षकों का समूह बनाया जाएगा, जिसमें 10 प्रतिशत महिलाएं होगीं। हर साल 15 हजार रिक्रूट तैयार किए जाएंगे। 450 करोड़ के विशेष आवंटन से नए केंद्र और साझेदारियां स्थापित होग...