बेगुसराय, अप्रैल 28 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी के बरौनी के अग्नि शमन शाखा में एक नई मल्टीपर्पस फोम टेंडर (दमकल) का औपचारिक उद्घाटन सोमवार को एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जय दीप घोष ने किया। इस दौरान सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आकाश सक्सेना, साधु खान, एसएस भोई समेत एनटीपीसी व सीआईएसएफ के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। अग्नि शमन शाखा के प्रमुख भास्कर दास ने कहा कि यह नई मल्टीपरपस फोम टेंडर (दमकल) शामिल हो जाने से अग्नि शमन शाखा और मजबूत हो गई है। उप कमांडेंट श्री सक्सेना ने कहा कि किसी भी आपातकालीन समस्या से निपटने में एनटीपीसी प्रतिष्ठान समेत आसपास के लोगों को सहायता मिलेगी। एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जय दीप घोष ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आने वाले समय में और एक फायर टेंडर तथा फायर जीप भी जल्द अग्नि शमन शाखा ...