बोकारो, नवम्बर 12 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी एरिया में सीआईएसएफ यूनिट सीसीएल करगली के कमाण्डेंट लक्ष्मी नारायण चौधरी के नेतृत्व में लगातार छापामारी अभियान जारी है। इस अभियान का परिणाम यह है कि आए दिन कोयला चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को जब्त कर स्थानीय पुलिस को सौंपा जा रहा है। इसी दौरान सोमवार की मध्य रात्रि सीआईएसएफ को गुप्त सूचना मिली कि न्यू वर्कशॉप खासमहल में चोर चोरी करने के उद्देश्य से घुसेंगे। तुरंत कमाण्डेंट ने अम्बुश लगाने का आदेश उप कमांडेंट वरूण सिंह नेगी को दिया। तुरंत अम्बुश पार्टी का गठन किया गया और अम्बुश पार्टी द्वारा देखा गया तीन लोग न्यू वर्कशॉप खासमहल के पास आए तथा उनमें से एक दिवाल कूदकर अंदर घुस गया और वहां पड़े स्क्रैप को उठा कर बाहर खड़े दो व्यक्तियों को देने का प्रयास किया तभी अम्बुश में तैनात सीआईएसएफ के ...