बोकारो, नवम्बर 14 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ ने कोयला चोरी के विरूद्ध ढोरी एवं बीएंडके प्रक्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर लगभग करीब 6 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। सीआईएसएफ को इन दोनों प्रक्षेत्र में कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से भंडारण की सूचना मिली थी। ऐसे में विशेष छापामारी अभियान चलाकर ढोरी से 2.95 टन एवं बीएंडके से 2.79 टन अवैध रूप से संग्रहित कोयला जब्त किया। ढोरी के अमलो चेक पोस्ट के सामने से 1.43 टन अवैध कोयला तथा कारीपानी कोल डप के पास से 1.56 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। जबकि बीएंडके के कारो एक्सवेशन के पीछे जंगल साइड से 1.9 टन अवैध कोयला एवं खासमहल के केएमपी स्टोर के बगल से 0.89 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। यह कार्रवाई सीआईएसएफ उप कमाण्डेंट अभिलाष गारा के नेतृत्व में की गई। सूत्र अनुसार ढोरी एवं बीएंडके प्रक्षेत्रों के ...