रांची, मई 6 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार- कोयलांचल क्षेत्र के आरसीएम साइडिंग के किनारे सीआईएसएफ ने मंगलवार को कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस छापेमारी अभियान के दौरान कोयला तस्करी के लिए आरसीएम साइडिंग के किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए करीब 3.2 टन कोयला बरामद किया गया। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोयला तस्करी के लिए साइडिंग के किनारे जगह-जगह पर कोयला चोरी कर छिपाए जाने की जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर छापेमारी अभियान मंगलवार की सुबह में चलाया गया और छिपाकर रखे गए कोयला को जब्त किया गया। सीआईएसएफ टीम के द्वारा कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाए जाने के बाद कोयला की तस्करी में शामिल लोगों के बीच खलबली मची हुई है। इस छापेमारी अभियान में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार, सब इंस्प...