बोकारो, मई 30 -- भंडारीदह। सीसीएल ढोरी परियोजना में सीआईएसएफ द्वारा छापामारी अभियान चला कर काफी अवैध कोयला बरामद किया गया। सीआईएसएफ की गश्ती के दौरान ढोरी एरिया स्थित एनएसडी चेक पोस्ट के समीप अवैध रूप से इकट्ठा कर रखे 1.175 टन कच्चे कोयले को जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त बीएंडके एरिया के करगली वाशरी स्टोर के निकट स्थित बंद माइंस के समीप जंगल से अनुपयोगी स्क्रैप कॉपर वायर लावारिस अवस्था में बरामद किया गया। जब्त किए गए कोयले व स्क्रैप कॉपर वायर को सीसीएल प्रबंधन को सुपूर्द कर दिया गया है। गश्ती दल में सब इस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार शर्मा, राहुल, आरक्षक अतुल कुमार व बासुदेव पेगु शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...