नई दिल्ली, अगस्त 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केन्द्रीय सुरक्षा औद्योगिक बल (सीआईएसएफ) द्वारा अपनी पहली पूर्ण महिला कमांडो इकाई का गठन किया जा रहा है। इसके लिए मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र में महिला कमांडो को 8 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन महिला कमांडो को उच्च सुरक्षा वाले प्रतिष्ठानों और संयंत्रों में त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) व स्पेशल टॉस्क फोर्स की ड्यूटी के लिए तैयार किया जा रहा है। सीआईएसएफ प्रवक्ता सरोज भूपेन्द्र ने बताया कि बल में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में पहली महिला कमांडो इकाई बनाई जा रही है। इसमें प्रशिक्षित की जा रही महिला कमांडो को शारीरिक और हथियार प्रशिक्षण, तनाव में लाइव-फायर अभ्यास कराया जा रहा है। इसके साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण में...