जामताड़ा, अप्रैल 25 -- सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या दु:खद घटना मिहिजाम,प्रतिनिधि। बोकारो के फुसरो में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान का पार्थिव शरीर मिहिजाम के बढ़ईपाड़ा में पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर को गुरुवार शाम को चित्तरंजन बर्निंग घाट पर पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि सूर्यास्त हो जाने पर जवान को गॉर्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया। अजय नदी स्थित श्मशान घाट पर सीआईएसएफ जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व सलामी दी गई। मौके पर सीआईएसएफ अधिकारी मिथिलेश झा ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और वरिष्ठ अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने इस घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, पूर्व नप अ...