लखनऊ, अक्टूबर 14 -- सआदतगंज की एक युवती से तमिलनाडु में तैनात सीआईएसएफ जवान ने पहली शादी छुपाकर मंदिर में शादी रचा ली। जब पीड़िता से आरोपी ने बातचीत बंद की तो वह आरोपी के गांव पहुंची। वहां पहली शादी का पता चलने पर पीड़िता ने आरोपी के विभागीय अफसरों से शिकायत की। आरोप है कि वहां समझौता होने के बाद आरोपी ने वापस घर भेज दिया और अब वह दहेज में कार व प्लाट की मांग करने लगा। पीड़िता ने पति सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। सआदतगंज के यासनीगंज निवासी संगीता सिंह के मुताबिक तमिलनाडु में तैनात सीआईएसएफ जवान अरुन कुमार से साल 2023 में प्रेम विवाह हुआ था। बाद में उसे पता चला कि अरुन किसी पूजा नाम की महिला से इंस्टाग्राम पर बात करता है। जब उसे विरोध किया तो विवाद के बाद उसके पति ने नंबर ब्लॉक कर दिया। नंबर ब्लॉक होने पर पीड़िता पति के गांव पहु...