मुंगेर, जून 19 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि एक बार फिर से सफर के दौरान एक सीआईएसएफ जवान का सामान गायब हो गया। हालांकि जवान ने इसकी शिकायत रेलवे में की, तथा सामान की बरामदगी आरपीएफ जमालपुर की पुलिस ने जमालपुर स्टेशन से बरामद कर ली है। तथा बुधवार को सीआईएसएफ जवान को सामान सही सलामत स्थिति में लौटा दिया है। इस बावत आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जेआर मीना ने बताया कि ट्रेन नंबर 15568 अप ब्रह्मपुत्र मेल के ए टू कोच की 47 बर्थ पर पश्चिम बंगाल के सीआईएसएफ सुबेंदू भुनिया दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन ज्योंहि अभयपुर पहुंची, उनका सामान गायब हो गया। उन्होंने रेलवे में शिकायत दर्ज की, तथा जमालपुर की आरपीएफ पुलिस ने शिकायत के अनुसार सामानों की खोजबीन की और जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर लावारिस अवस्था में सामान बरामदगी कर ली गयी। उन्होंने बताया कि सामान ब...