धनबाद, जनवरी 17 -- भौंरा। भौंरा सीआईएसएफ यूनिट के जवानों ने शुक्रवार को मोहलबनी चेकनाका के समीप से दोपहर करीब एक बजे लोहा लोड एक टेंपो को जब्त किया है। जब्त टेंपो और लोहा को सुदामडीह पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त लोहा लोड टेंपो मोहलबनी की ओर से डिनोबिली मोड़ की ओर जा रहा था। इस दौरान चेकनाका पर तैनात सीआईएसएफ जवानों की नजर उक्त टेम्पों पर पड़ी। जवानों ने टेम्पो को रोका और पूछताछ की। टेम्पो चालक से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे जब्त कर सुदामडीह पुलिस को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...