रांची, जून 26 -- खलारी, प्रतिनिधि। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा राष्ट्रव्यापी अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम की विशेष पहल के तहत देशभर में 11 प्रशिक्षण बैचों का आयोजन कर 150 शहरों के 380 अग्निशमन कर्मियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव तकनीक, आपदा प्रबंधन में अग्नि प्रतिक्रिया तंत्र, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों से निपटने की रणनीति, साथ ही रासायनिक युद्ध एजेंटों की पहचान और नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। सीआईएसएफ का उद्देश्य राज्य अग्निशमन सेवाओं के साथ साझेदारी को और मजबूत कर भारत की समग्र शहरी सुरक्षा और संरचना को सशक्त बनाना है। यह पहल भारत सरकार के आपदा प्रतिरोधी दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो जीवन और संपत्ति की रक्षा के ...