टिहरी, सितम्बर 28 -- सीआईएसएफ के मेधावी छात्रों को अब शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्रवृत्ति मिलेगी। साथ ही कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा। टिहरी बांध की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ के कमांडेंट गौरव तोमर ने बताया कि महानिदेशक के प्रयासों से जवानों के बच्चों को कई सुविधाएं दी जा रही है। बताया कि नई मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू होने से बड़ी संख्या में जवानों के बच्चों को लाभ मिलेगा। उन्होंने योजना की सराहना करते हुए बताया कि कक्षा 12वीं में 80-90 अंक हासिल करने वाले छात्रों को 20 हजार और 90 प्रतिशत से अधिक वालों को 25 हजार की छात्रवृत्ति मिलेगी। इसके साथ ही विभिन्न खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा...