बेगुसराय, नवम्बर 5 -- बीहट, निज संवाददाता। एक दिवसीय दौरे पर आये केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पूर्वी खंड मुख्यालय रांची के महानिरीक्षक दीपक वर्मा ने बरौनी रिफाइनरी संयत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रिफाइनरी प्रमुख सह कार्यकारी निदेशक सत्यप्रकाश ने महानिरीक्षक को प्रतीक चिह्न तथा चादर भेंटकर अभिवादन किया गया। सीआईएसएफ के बरौनी यूनिट के जवानों ने महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। महानिरीक्षक श्रीवर्मा ने बरौनी रिफाइनरी संयत्र के विभिन्न साइट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा को लेकर सीआईएसएफ के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। आईओसीएल प्रबंधन के साथ बैठक कर सुरक्षा से जुड़ें मुद्दों एवं बेहतर समन्वय पर विमर्श भी किया। सीआईएसएफ यूनिट परिसर में जाकर सैनिक सम्मेलन के जरिये कर्मियों को अपने कार्य के प...