जहानाबाद, फरवरी 27 -- काको, निज संवाददाता। सच्चे प्यार की राह में कई बाधाएं आती हैं, लेकिन जब दिलों का रिश्ता गहरा हो तो हर मुश्किल छोटी लगने लगती है। कुछ ऐसा ही हुआ गया जिले के एपी कॉलोनी की रहने वाली प्रीति कुमारी और झारखंड के धनबाद निवासी यशवंत सिंह के साथ। दोनों की मुलाकात प्यार में बदली, लेकिन परिवारवालों की सख्त नाराज़गी ने उनके रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। जिसके बाद प्यार के सफ़र में निकल पड़े आशिक़ जोड़े ने बुधवार को काको थाना क्षेत्र के दक्षिणी मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर दाम्पत्य जीवन में बंध गए। इस अनोखी शादी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे। दरअसल, सीआईएसएफ में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में तैनात यशवंत सिंह जब भी गया में अपने पिता से मिलने आते, तो उनकी मुलाकात प्रीति से होती थी। धीरे-धीरे यह मुलाकातें प्यार में बदल गईं। ल...