मुजफ्फर नगर, नवम्बर 14 -- नेशनल हाईवे स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रूकी बस में सीआईएसएफ के एएसआई को ढाबे पर नशीली चाय पिलाकर लूट लिया। होश आया तो एएसआई हरिद्वार के मायापुरा पुलिस स्टेशन के पास बेहोश अवस्था में पड़ा मिला। इस मामले में खतौली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। अलमोड़ा के गांव गडसारी निवासी मदन मोहन चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी सीएसआईएफ में एएसआई के पद पर नौकरी करता है। जिसकी डयूटी हाल में एएसजी देहरादून जौली ग्रांड में चल रही है। मदन मोहन तीन दिन पूर्व दिल्ली से रात 11 बजे हरिद्वार जाने के लिए बस में बैठा। चालक ने खतौली के पास बस को नेशनल हाईवे स्थित पंचगंगा ढाबे पर चाय नाश्ते के लिए रोक दिया। बस रूकते ही एक युवक चाय लेकर एएसआई के पास पहुंचा। चाय लेने क...