बेगुसराय, नवम्बर 7 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सीआईएसएफ पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय रांची के आईजी दीपक वर्मा ने बुधवार को एनटीपीसी बरौनी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिए। सीआईएसएफ यूनिट बीटीपीएस दौरा के दौरान किया। एनटीपीसी उपनगरी स्थित गंगा गेस्ट हाउस में बरौनी एनटीपीसी प्रबंधन के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। बीटीपीएस यूनिट के सहायक कमांडेंट भास्कर दास की उपस्थिति में यूनिट स्तर के साथ-साथ सुरक्षा से जुड़ी बातों पर चर्चा हुई। इसके बाद आईजी श्री वर्मा ने बीटीपीएस बरौनी के सभी महत्वपूर्ण ड्यूटी स्थल समेत एनटीपीसी के स्टेज एक व स्टेज दो दोनों की परिधि दीवार का जायजा लिया और मुख्य द्वार, नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेज एक क...