नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पैर में चोट लगने के चलते खेलों से दूर हुईं सीआईएसएफ की सब इंस्पेक्टर ने गीता समोटा ने 8,849 मीटर (29,032 फीट) ऊंचे माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई कर इतिहास रच दिया। वह एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सीआईएसएफ की पहली अधिकारी हैं। इससे पूर्व भी वह कई पहाड़ों पर सफल चढ़ाई कर चुकीं हैं। सीआईएसएफ के मुख्य प्रवक्ता अजय दहिया ने बताया कि राजस्थान के सीकर जिले के छोटे से चक गांव की रहने वाली गीता का पालन-पोषण पारंपरिक ग्रामीण परिवेश में हुआ। गीता को शुरू से ही खेलों में विशेष रुचि थी। कॉलेज में वह हॉकी खिलाड़ी थीं, मगर चोट ने उनके खेल क्षेत्र में जाने के भविष्य को बीच रास्ते में ही रोक दिया। इस झटके ने गीता को एक नई दिशा की ओर मोड़ दिया। वर्ष 2011 में गीता सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुईं। यहां आन...