बोकारो, जून 17 -- बोकारो चिन्मया विद्यालय की छात्रा रही श्रृति गोराई देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानो के प्रवेश परीक्षा में सफल हुई है। श्रुति ने बताया कि कैट परीक्षा के माध्यम से आईआईएम इंदौर में प्रवेश लिया और उसकी यह उपलब्धि ईश्वर की कृपा से कड़ी मेहनत, समर्पण और समर्पण के माध्यम से अर्जित हुई। श्रुति गोराई को आईआईएम इंदौर, आईआईएम रायपुर, रोहतक, केजीके, नागपुर व आईआईएफटी दिल्ली से प्रवेश प्रस्ताव पत्र मिले थे। श्रुति की सफलता पर परिवार में खुशी का महौल है। श्रुति के पिता एनसी गोराईं सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर हैं, जबकि माता रिता गोराई गृहणी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...