रांची, अगस्त 7 -- खलारी, प्रतिनिधि। देश की औद्योगिक सुरक्षा को और सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की अधिकृत संख्या को 1,62,000 से बढ़ाकर 2,20,000 करने की मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय के इस फैसले से देश के विमानन, बंदरगाह, पावर प्लांट, जेल और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी। केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए सीआईएसएफ एनके/पिपरवार यूनिट कमांडेंट कमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ-साथ नए औद्योगिक केंद्रों के उभरने की संभावना है, जहां सीआईएसएफ की तैनाती ज़रूरी होगी। खासकर छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में उग्रवाद में आई कमी के बाद औद्योगिक विस्तार की राह खुली है। उन्होंने बताया कि बल में बढ़ती संख्या के साथ रोज़गार के...