बोकारो, जुलाई 5 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ समूह मुख्यालय पटना के कमांडेंट जोग राज ने चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट, इकाई ऑफिस व फायर यूनिट क्वार्टर गॉर्ड सहित अन्य का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मो बेहरुल इस्लाम लस्कर की अगुवाई में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बल के अधिकारियों से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। सीआईएसएफ कार्यालय पहुंचने पर कमांडेंट का स्वागत किया गया। प्लांट की सुरक्षा को लेकर सीटीपीएस के परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा के साथ बैठक भी की। कमांडेंट ने सैनिक सम्मलेन में भी भाग लिया। बल सदस्यों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...