धनबाद, अक्टूबर 27 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा सायरबांध के बगल में स्थित मानसरोवर कॉलोनी में सीआईएसएफ के अधिकारी व बल के एक जवान के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपए के जेवर चुरा लिए। घटना शनिवार की देर रात एक बजे की बताई जा रही है। सीआईएसएफ के एएसआई पवन कुमार की सूचना पर बाघमारा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। बता दें कि अपराधियों ने एएसआई पवन कुमार मिश्रा व हेड कांस्टेबल शत्रुजय तिवारी के बंद आवास का ताला तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए के गहने की चोरी कर ली है। इस संबंध में भुक्तभोगी पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की शाम पांच बजे वे घर बंद कर ड्यूटी पर वीटीसी सेंटर मुराईडीह गये थे। रविवार सुबह जब लौटे तो घर का ताला टूटा पाया। वहीं हेड कांस्टेबल शत्रुजय तिवारी के घर का भी ताला टूटा हुआ ...