बोकारो, जनवरी 16 -- सीआईएसएफ, सीसीएल व पुलिस ने अवैध कोयला खनन सुरंगों को ढंका जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। बेरमो कोयलांचल अंतर्गत खासमहल की एकेके ओसीपी के दो नंबर कांटा घर के समीप जंगल में सीसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ एवं गांधीनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को अवैध कोयला खनन के लिए बनाए गए आधा दर्जन से भी अधिक सुरंगों को बंद कराया गया। सीआईएसएफ, सीसीएल प्रबंधन, स्थानीय प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन स्थल को पोकलेन तथा जेसीबी मशीन से बंद कराया। सीआईएसएफ के उप कमांडेंट दिनेश कुमार, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, गांधीनगर पुलिस इंचार्ज धनंजय सिंह, सब इंस्पेक्टर बी लकड़ा एवं उनकी टीम, सत्येन्द्र सिंह (पीओ खासमहल), सेफ्टी अधिकारी संजय कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह, सीसीएल सुरक्षा प्रभारी दिनेश्वर मांझी, निरीक्षक शील...