गोड्डा, नवम्बर 13 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। सीआईएल की ऑडिट टीम ने मंगलवार को ईसीएल की राजमहल परियोजना पहुंचे। टीम में डॉ आनंद ज्ञान, डॉ भारत कुशवाहा, डॉ निपुण कुमार आदि ने ईसीएल की राजमहल परियोजना के ऊर्जानगर अस्पताल और ललमटिया डिस्पेंसरी का किया निरीक्षण। इस दौरान अस्पताल में डॉक्टरों और पारामेडिकल कर्मियों की कमी पर टीम ने नराजगी जताई।सीआईएल मेडिकल ऑडिट टीम ने ऊर्जा नगर अस्पताल एवं ललमटिया डिस्पेंसरी में डॉक्टरों की कमी टेक्नीशियन की कमी और आधुनिक जांच सुविधा की कमी पर नाराजगी जताई। साथ ही ऊर्जा नगर अस्पताल में जांच रिपोर्ट एवं जांच रिकॉर्ड की कीपिंग की सही अद्यतन जानकारी नहीं दिए जाने पर तकनीशियन और कर्मियों को लगाया फटकार टीम के सीनियर डॉक्टर आनंद ज्ञान ने कहां की जांच रिपोर्ट की रिकॉर्ड कीपिंग बिल्कुल प्रत्येक दिन किया जाना चाहिए और सही...