देहरादून, जुलाई 16 -- सीआईएमएस कॉलेज कुआंवाला में बुधवार को हरेला पर आओ प्रकृति संवारे हरेला उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान उत्तराखण्ड प्रांत, सजग इंडिया एवं सीआईएमएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. जेएमएस राणा, प्रो. अनीता रावत, राजीव नयन पांडे, इन्द्रपाल सिंह परमार, मनोज रयाल विशिष्ट ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण किया। सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज एवं सजग इंडिया के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने हरेला के सांस्कृतिक पक्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज के युग में प्रकृति से जुड़ाव और हरियाली का संरक्षण समय की आवश्यकता है। हरेला इस दिशा में जनजागृति का पर्व बन सकता है। प्रो. जेएमएस राणा ने कहा कि हरेला पर्व केवल परंपरा...