देहरादून, नवम्बर 12 -- सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में चार दिवसीय धरोहर फेस्ट-2025 का शुभारंभ उत्साह और उमंग के साथ हुआ। बुधवार को 'नवरंग' थीम पर आधारित इस भव्य आयोजन का उद्घाटन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जे.एम.एस. राणा, यूसर्क की पूर्व निदेशक प्रो. अनीता रावत व आरजे काव्य ने किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि धरोहर फेस्ट विद्यार्थियों की रचनात्मकता और ऊर्जा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखने का प्रयास है। मुख्य अतिथि प्रो. जेएमएस राणा ने विद्यार्थियों को मेहनत, लगन और सृजनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि "सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। निरंतर प्रयास, आत्मवि...