मेरठ, जून 29 -- मेरठ। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ सीआईआरसी की मंगल पांडे नगर मेरठ ब्रांच द्वारा आइसीएआई की पीयर रिव्यू कमेटी के सहयोग से होटल हाइफन, शॉप्रिक्स मॉल में कार्यक्रम हुआ। जिसमें सहकर्मी समीक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उपाध्यक्ष पीआरबी एवं केंद्रीय परिषद सदस्य सीए ज्ञानचंद्र मिश्रा कार्यकम निर्देशक के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ सेंट्रल कौंसिल मेम्बर सीए ज्ञानचंद मिश्रा व रीजनल कौंसिल मेम्बर सीए राजीव गुप्ता ने किया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम को दो सत्रों में विभाजित किया गया था। पीयर रिव्यू का औचित्य एवं महत्व, पीयर रिव्यू की प्रक्रिया, एक्यूएमएम की भूमिका, तकनीकी और व्यावसायिक मानकों का अनुपालन, गुणवत्ता नियंत्रण रूपरेखा, नैतिक मानक और ऑडिट प्रलेखन। सीए नकुल अरोड़ा एवं सीए अनुरुद्ध तिवारी ने जानकारी दी...