जमशेदपुर, मार्च 11 -- सुनील कुमार तिवारी भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के झारखंड स्टेट काउंसिल के नये अध्यक्ष चुने गए हैं। तिवारी टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के प्रमुख हैं। सोमवार को जमशेदपुर में आयोजित सीआईआई झारखंड की वार्षिक बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई। सुनील तिवारी के पास टाटा मोटर्स लिमिटेड, अशोक लीलैंड, टाटा कमिंस और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे संगठनों में 28 वर्षों का अनुभव है। वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना से स्नातक हैं। उनके पास मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई की डिग्री है। उन्होंने उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, गोल्डन पीकॉक नेशनल क्वालिटी अवार्ड और भारत के उप राष्ट्रपति से राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। वैदेही मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलू पारीख को परिषद का उपाध्यक्ष चुना ग...